...जो किसी ग़ैर को चाहोगी तो.............. सरेआम पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट।

...जो किसी ग़ैर को चाहोगी तो.............. सरेआम पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट।

आगरा 

खैरागढ़ के समाधि रोड पर हुई एक घटना हुई है। जिसमें सामने आया कि  27 वर्षीय नीतू का विवाह 7 साल पहले 40 साल  के लक्ष्मण नाम के व्यक्ति से हुआ था। 2 बच्चे भी पैदा हुए... इस बीच नीतू ने 5 माह पहले अपने पुराने आशिक कंचन के साथ घर बसाने का फैसला किया और कोर्ट मैरिज कर ली। बच्चे भी प्रेमी के घर ही ले गई। पूर्व पति की तबियत बिगड़ी तो उसने मदद मांगी  जिस पर नीतू ने उसे फ़ोन पे से दवाई के लिए 600 ₹ भेजे। कल लक्ष्मण ने अपने बच्चो सोनाली (6) और रवि (3) को एक नज़र देखने की इच्छा जताई। नीतू अपने प्रेमी कंचन के साथ पूर्व पति लक्ष्मण से मिलने पहुंच गई। जहाँ लक्ष्मण ने परिवार को तबाह करने के गुनहगार कंचन को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।