टप्पेबाज ने बुजुर्ग महिला को नशीला रुमाल सुंघाकर कान के सोने के कुंडल लेकर हुआ फरार

टप्पेबाज ने बुजुर्ग महिला को नशीला रुमाल सुंघाकर कान के सोने के कुंडल लेकर हुआ फरार

बदायूँ।उझानी शुक्रवार को बुजुर्ग महिला से टप्पेबाजों ने नशीला रुमाल सुघांकर कान के कुंडल लेकर टप्पेबाज फरार हो गए नगर के मोहल्ला नझियाई निवासी बुजुर्ग महिला चमेली देवी पत्नी भगवान दास ने बताया कि शुक्रवार को अपने घर से ताला सही कराने को बाजार आई थी ताला सही करा कर अपने घर लौट रहीं थी इसी दौरान एक कम उम्र का लडका बुजुर्ग के पास आकर डाकखाने का पता पूछने लगा इसी बीच एक और युवक आ गया जिसने बुजुर्ग  महिला को बताया कि मुझे कासगंज जाना है मेरे पास खुले पैसे नही है और टप्पेबाज ने अपनी बातो मे उलझाकर बुजुर्ग महिला को अपनी बातो मे फसा लिया और और रुमाल सुघांकर कर कानो से कुडंल उतरवा कर बोला मेरे पास रुपये की गडडी है यह आप अपने पास रख लो और पानी पीकर आता हूं काभी देर बीत जाने पर भी वो नहीं आया तब उसने घर पहुंचकर सारी बात परिजनों को बताई परिजन महिला को लेकर  कोतवाली पहुंचे और टप्पेबाज के खिलाफ लिखित शिकायत की है।