ट्रांसफार्मर फुंक जाने से विद्युत आपूर्ति ठप 10-12 दिन से दिक्कत पानी तक को तरसे लोग

ट्रांसफार्मर फुंक जाने से विद्युत आपूर्ति ठप 10-12 दिन से दिक्कत पानी तक को तरसे लोग

 अलीगंज (आँवला)

कस्बा अलीगंज में पिछले 10, 12 दिनो से लगातार ट्रांसफार्मर के फुक् जाने से अलीगंज की आधी मेंन मार्किट और उससे लगी गलियों में लोग उमस और गर्मी से बेहद परेशांन हैं।  बिजलीघर के चक्कर लगा लगाकर थक रहे लोग आज भी भारी संख्या में बिजलीघर पहुंचे, अपनी शिकायतों को लेकर, JE और SDO साहब तो मिले नहीं, बहां मौजूदा स्टाफ Sso गौतम जी ने बताया कि नई केबिल आ रही है बो लगेगी, लाइनमेन माखन ने बताया कि करीब 36 पोल हैं सबकी केबिल बदली जाएगी, अब देखना ये है कि आज केबिल आ पाती है या नहीं या ये भी सिर्फ एक दिलासा है, बिजलीघर पर जाने वालों मेंअधिवक्ता रिज़वान, आकिल खान सरताज, मोहम्मद फईम इदरीसी, अकरम हुसैन,सबलू, प्रिंस गुप्ता, अमन गुप्ता,मोंटू गुप्ता, डालचंद शर्मा, फूलचंद शर्मा अशरफ,फईम मंसूरी,जाहिद, कमल सक्सेना,आरिफ आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।