डायल 112 की अनोखी सेवा - मजबूर लाचार का ग़म बांटा - अर्थी को दिया कांधा। दिल से सैल्यूट।

डायल 112 की अनोखी सेवा - मजबूर लाचार का ग़म बांटा - अर्थी को दिया कांधा।  दिल से सैल्यूट।

लखनऊ

थाना क्षेत्र पारा के अन्तर्गत एक मासूम और मजबूर लड़की ने  डायल 112 को कॉल कर बताया कि उसके  पिता जी का लंबी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया है।अब उसके पास अंत्तेष्ठी तक करने के पैसे नहीं है। परिवार में कोई नहीं है। कोई उनका अंतिम संस्कार का भी प्रबंध और सहारा नहीं है वह अकेली अपने पिता के साथ रहती है इस सूचना पर PRV0182 ने मौक़े पर पहुँचकर लड़की को सांत्वना देते हुए आस पास के लोगो को इकट्ठा किया और सारा प्रबंध करके अंतिम संस्कार कराया। डायल 112 के इस महान कार्य के लिये दिल सें सैल्यूट।