डायल 112 पर तैनात एस आई भीषण गर्मी में गश खाकर गिरा , मौत।

डायल 112 पर तैनात एस आई भीषण गर्मी में गश खाकर गिरा , मौत।

बाराबंकी

क्षेत्र के ग्राम पंडित पुरवा एक ईख के खेत में आग लग जाने की सूचना पर आनन फानन में यूपी पुलिस की डायल-112 गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचना रही थी। जबकि खेत तक गाड़ी पहुंचने का रास्ता नहीं था। डयूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल शुक्ला तेजी के साथ पैदल भाग रहे थे।  जो नौतपा की भीषण गरमी में गश खाकर गिर पड़े, और अचानक मौत हो गई।