डीएम की अध्यक्षता में आइजीआरएस एवं ऑनलाइन प्रकरण के संदर्भों से संबंधित निस्तारण के विषय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

डीएम की अध्यक्षता में आइजीआरएस एवं ऑनलाइन प्रकरण के संदर्भों से संबंधित निस्तारण के विषय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

संभल जिला के जिला कलक्ट्रेट स्थित सभागार बहजोई में आज दिनांक 20  अगस्त 2024 को जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में आइजीआरएस एवं ऑनलाइन प्रकरण के संदर्भों से संबंधित निस्तारण के विषय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने असंतोषजनक शिकायत निस्तारण के प्रकरण के बारे में समस्त संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया और जिलाधिकारी ने संबद्ध अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने शिकायत का स्पेशल निस्तारण कैसे किया जाए उसके विषय में समस्त संबंधित अधिकारियों को  जानकारी दी।शिकायत का सही निस्तारण न होने को लेकर एक्स ई एन  विद्युत बबराला का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को  निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। 

        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा सहित समस्त संबंधित अधिकारी  कर्मचारी उपस्थित रहे।

(संभल से लल्ला सलमानी की रिसोर्ट)