डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों व तीमारदारों से वार्ता कर जाना व्यवस्थाओं का हाल

डीएम ने  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों व तीमारदारों से वार्ता कर  जाना व्यवस्थाओं का हाल

बदायूँ :  जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को ब्लॉक म्याऊँ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया मरीजों व तीमारदारों से वार्ता कर दी जा रही सेवाओं का फीडबैक भी लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाएं आमजन को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है उन सभी सुविधाओं का लाभ सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को बिना किसी असुविधा के मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मरीज अनअटेंडेड ना रहे।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दवाई वितरण कक्ष, पर्चा बनाने के कक्ष सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया वहां गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।