डीएम मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार बंधु एवं उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

डीएम मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार बंधु एवं उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

सम्भल (लल्ला सलमानी)संभल (बहजोई) 25 जून 2024 को आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार बंधु एवं उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

        जिसमें सर्वप्रथम सहायक आयुक्त जीएसटी द्वारा व्यापार बंधु से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को बैठक में रखा गया।जिसमें सतीश वार्ष्णेय ने बहजोई के 46 बी रेलवे फाटक के पास अतिक्रमण के बिंदु समिति के समक्ष रखा जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।

 अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा श्रम विभाग से संबंधित पेंशन योजना के बिंदु को रखा। जिसमें जिलाधिकारी ने श्रम  प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए।   

विनोद कुमार वार्ष्णेय द्वारा बहजोई के हाईवे के किनारे होर्डिंग से संबंधित बिंदु को बैठक में रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशित किया प्रेम कुमार ग्रोवर द्वारा चंदौसी में अमृत योजना के अंतर्गत सड़कों में गड्ढे एवं पानी लिकेज की समस्या को रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। व्यापार बन्धुओं द्वारा संभल रोड बहजोई में निर्माणाधीन फुटपाथ को लेकर चर्चा की। जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी दशा में लापरवाही संज्ञान में ना आए।संगीता भार्गव द्वारा स्टेशन रोड चंदौसी से न्यायालय रोड के फुटपाथ पर वेंडरों द्वारा अतिक्रमण एवं खुले नालों के बिंदु एवं शहर में सांडों की समस्या को समिति के समक्ष रखा।जिसमें जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चंदौसी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाते हुए सांडों को गोशालाओं में संरक्षित किया जाए। खुले नालों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण नालों को चिन्हित करते हुए उन पर दीवार बनवायी जाएं तथा जो नाले क्षतिग्रस्त हैं उनकी कार्य योजना बनाते हुए उनका पुनः निर्माण कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि जनमानस को असुविधा न हो।   

जिलाधिकारी ने शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर भी निर्देशित किया।  

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गवां अखिलेश अग्रवाल के द्वारा भी विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या को रखा। व्यापार बन्धुओं द्वारा चंदौसी में बाहर से आने वाले लोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय न होने की समस्या को समिति के समक्ष रखा जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

चितौरा रोड बहजोई को लेकर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।

        *इसके उपरांत उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।*

        जिसमें संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश में 25 से 29 सितंबर 2024 के मध्य उत्तर प्रदेश आईटीएस मेले का आयोजन किया जाना है संयुक्त आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित उद्योग बंधुओ से अपील करते हुए कहा कि संभल के इच्छुक उद्यमी इस मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने मेले से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को भी बैठक में रखा। प्लेज पार्क को लेकर भी चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चंदौसी को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएफओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्लेज पार्क को लेकर उद्यमी लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन करें। जिलाधिकारी ने सीएफसी एवं हॉर्न-बोर्न को लेकर भी निर्देशित किया। 

     बैठक के समापन के समय उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु के लोगों ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न करने को लेकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया।

             इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद योगेश कुमार,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया एवं जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार,सहायक आयुक्त जीएसटी चंदौसी सुरेश कुमार पाल एवं विजय सिंह तथा आईआईए के चैप्टर चेयरमैन कमल कुमार वार्ष्णेय एवं सहायक प्रबंधक उद्योग राजेंद्र वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गवां अखिलेश अग्रवाल, अरविंद कुमार गुप्ता, संगीता भार्गव सहित उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु के लोग उपस्थित रहे।