डीएम व एसएसपी ने किया थाना अलापुर के नवनिर्मित पुलिस भोजनालय का उद्घाटन
बदायूँ : जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बुधवार को थाना अलापुर के नवनिर्मित पुलिस भोजनालय का विधिवत् पूजा कर व फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने शिलापट का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस भोजनालय बन जाने से पुलिस बल को उच्च गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध होगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।