डेली गेट चुनाव में डॉ राकेश थापन निर्विरोध चुने गए डेली गेट,, डॉ मनोज शर्मा

डेली गेट चुनाव में डॉ राकेश  थापन निर्विरोध चुने गए डेली गेट,, डॉ मनोज शर्मा

आई पी न्यूज़ नगीना बिजनौर 

 नगीना गन्ना समिति में 3 तारीख को होने वाले डेलीगेट चुनाव की तैयारी चल रही है 3 तारीख को चुनाव होना है इसी के चलते ग्राम मोहम्मदपुर हुसैन पृथ्वी से डॉक्टर राकेश थापन निर्विरोध चुने गए हैं डॉक्टर थापन पूर्व में यह गन्ना समिति के उपसभापति भी रह चुके हैं तथा लोकेंद्र बिश्नोई भी निर्विरोध चुने गए हैं मालूम होकर राकेश थापन संघर्षील पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक भी है तथा शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं उनके इस पद पर चुने जाने पर संघर्षील पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनोज शर्मा व इंजीनियर हसन ज़ैदी, राजेश कुमार एडवोकेट नसीम अहमद, विकास शर्मा पूर्व पालिका अध्यक्ष व संरक्षक प्रभात चंद गुप्ता, शाहिद संगठन के सभी पत्रकारों ने दोनों पदाधिकारी के निर्विरोध चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है तथा संगठन की ओर से शुभकामनाएं दी है

रिपोर्ट वकील मलिक