डोली उठने से पहले दुल्हन के पिता की हत्या। दुल्हन का आशिक निकला हत्यारा।

डोली उठने से पहले दुल्हन के पिता की हत्या। दुल्हन का आशिक निकला हत्यारा।

 एटा के गांव मीरापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। मीरा पुर के निवासी माया प्रकाश क़ी उसी के घर के आँगन में सोते समय गला काटकर हत्या कर दी गई। उनकी बेटी क़ी आज 12 जुलाई को बारात आनी थी। बारात आने से एक दिन पहले ही उनकी जीवन लीला समाप्त कर दी गई। सूत्रों से जानकारी के अनुसार क़ातिल गांव का ही रहने वाला युवक आकाश पुत्र अतर सिंह बताया गया है । चर्चा है कि वह  माया प्रकाश क़ी बेटी से शादी करना चाहता था । और माया प्रकाश ने बेटी का रिश्ता कही और तय कर दिया। इसी बात से गुस्साए आकाश ने हत्या कर दी।