तकनीकी नवाचार करने वाले सहसवान ब्लॉक के शिक्षक अनुपम ने आईसीटी में मारी बाजी

तकनीकी नवाचार करने वाले सहसवान ब्लॉक के शिक्षक अनुपम ने आईसीटी में मारी बाजी

संवाददाता काशिफ अली खान 

सहसवान बदायूं 

राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद की ओर से राज्य स्तर पर हुई आईसीटी (इन्फोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) प्रतियोगिता में जिले के एक शिक्षक ने बाजी मारी है।

इसमें सहसवान के प्राथमिक विद्यालय नौरंगाबाद से शिक्षक अनुपम चौधरी चयनित हुए हैं। हालांकि अब उनका स्थानांतरण सीतापुर जनपद में हो चुका है। लेकिन पुरुस्कार बदायूं जनपद के नाम ही मिला है।

विगत वर्ष जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान की ओर से शिक्षकों के लिए आईसीटी प्रतियोगिता कराई गई थी इसमें जनपद स्तर पर चयनित दो शिक्षकों के नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजे गए इन शिक्षकों ने तकनीक का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों व प्रदेश भर के शिक्षकों के कार्य को सुगम बनाया है इनके नवाचारों को परिषद ने भी दीक्षा एप में शामिल किया राज्य स्तर पर इस वर्ष आठ से 12 जुलाई तक प्रतियोगिता हुई, जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने कक्षा-शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नवीन तकनीकी विज्ञा विधाएं प्रस्तुत कीं निर्णायक मंडल के मूल्यांकन के बाद जनपद बदायूं के एक शिक्षक का चयन हुआ है।