तेज़ रफ्तार ट्रक ने कार मेँ मारी टक्कर। सी आर पी एफ जवान की मौत।

तेज़ रफ्तार ट्रक ने कार मेँ मारी टक्कर। सी आर पी एफ जवान की मौत।

 मल्लावां (हरदोई)। कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिसमें सीआरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत हो गई। मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बतादें कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर जनपद उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव शिरधरपुर निवासी कमल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह जो कि सीआरपीएफ लखनऊ में तैनात थे। और उनके परिवार माधवगंज में रहता था। परिवार में शादी समारोह में छुट्टी लेकर गांव आए थे। और वह रविवार की शाम 4:00 बजे वह कार से गांव जा रहे थे। कि गोरी चौराहे के निकट तेज रफ्तार आ रहे सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें यह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई थी। इस मामले में कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी दी