तरावीह में कुरान शरीफ की तिलावत पूरे हो जाने की खुशी में मस्जिदों में सजी महफिल ए कुरआन
तरावीह में कुरान शरीफ की तिलावत पूरे हो जाने की खुशी में मस्जिदों में सजी महफिल ए कुरआन
बिसौली
ज्ञात रहे कि इस्लाम धर्म के अनुसार रमजान उल मुबारक का यह पाक महीने का तीसरा अशरा चल रहा है। चल इस समय पूरा माहौल धार्मिक रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। रमजान शुरू होते ही इबादत ओ तिलावत का दौर शुरू हो जाता है । मस्जिदों में तरावीह की नमाज़ में कुरान शरीफ की तिलावत होती है तिलावत में के पूरे हो जाने की खुशी में मस्जिदों में महफिल ए कुरान सजाई जाती है जिसमें कुरान पाक सुनाने वाले हाफिज हजरात को इनाम इकराम से नवाजे जाने की परंपरा रही है इसी कड़ी में कल रात बाद नमाज इशा मस्जिद ए नूर ए इलाही और बाग वाली मस्जिद में महफिले कुरान बड़ी शान शौकत और अकीदत मोहब्बत के साथ मनाई सजाई गई। जिसमें नगर के सभी उलेमा हाफिज ओ मौलवी हजरात ने अपनी अपनी अकीदत से सलाम , कलाम पेश किए सदारती तकरीर में मौलाना शरीफ जामी साहब ने नौजवानों से खिताब करते हुए कहा कि आप दुनियावी रंग में ना रंगते हुए सच्चे अखलाक का मजाहिरा करते हुए अपने रसूल की सुन्नत अदा करें। मस्जिद नूरे इलाही में हाफिज़ कमरउज् ज़मा साहब ने व मस्जिद नफीस (बाग वाली मस्जिद )में हाफिज़ मज़हर खाँ ने कुरआन सुनाया। जिन्हें कमेटी ने अच्छे अन्दाज़ में नज़राना दिया। फातिहा खुआनी के बाद सभी के लिए व खासतौर से मुल्क में अमन और चैन की दुआ की गई। इस मौके पर हाफिज अब्दुल मुक्तदिर ,हाफिज़ अब्दुल कादिर ,मौलाना इफ्तिखार साहब ,मौलाना आमिल रज़ा ,मौलाना आकिल रज़ा ,हाफिज़ शादाब रज़ा ,हाफिज़ मुहम्मद अनस ,सय्यद मुस्तफा अली ,जावेद खान ,लल्ला भाई ,मुहम्मद शफी ,मौलाना रफ़ीक खाँ ,हाफिज़ अहमद हुसैन सहित सैकड़ों की तादाद में लोग हाज़िर रहे।