तेरे बिना भी क्या जीना...... नर्स पत्नी की एक्सीडेंट मेँ हुई मौत दो घंटे बाद पति ने लगा ली फांसी ।

तेरे बिना भी क्या जीना...... नर्स पत्नी की एक्सीडेंट मेँ हुई मौत दो घंटे बाद पति ने लगा  ली फांसी ।

लखनऊ

3 महीने की नव विवाहित मा की नर्स  स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रही थी रास्ते में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई जिसे अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी थी । पत्नी की मार्ग दुर्घटना में मौत...

हो जाने के 2 घंटे बाद पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:हाथ पर लिखा- सॉरी, साथ जिएंगे-साथ मरेंगे । दोनों ही अपने-अपने परिवारों की इकलौती संतान थे । और आज दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ पुलिस ने दोनों के शब्दों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और अगली कार्रवाई में लगी हुई है।