थाना अलापुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
अलापुर/बदायूँ- थाना अलापुर पुलिस ने दो युवकों को स्मैक और डोडा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें थाना अलापुर पुलिस ने दिन शुक्रवार को काशीराम कॉलोनी के पास अलापुर म्याऊं मार्ग पर सुबह 7:00 बजे दो युवक प्रदीप गुप्ता पुत्र वेद प्रकाश,वीरेश पुत्र श्री राम निवासी वार्ड नंबर 8 कस्बा थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया तलाशी के दौरान इन दोनों युवकों से 25 ग्राम स्मैक और 8किलोग्राम डोडा बरामद हुआ जिस के संबंध में थाना अलापुर परमुकदमा अपराध संख्या 493/2022 धारा 8/ 15/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद जिला कारागार बदायूं भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल, कांस्टेबल अंकित कपासिया,कॉन्स्टेबल ललित,कॉन्स्टेबल अभिषेक दांगी थाना अलापुर मौजूद रहे।
नाज़िर खां की रिपोर्ट