थ्रेशर की चपेट मेँ खिंचता ही चला गया मासूम - दर्दनाक हादसा

थ्रेशर की चपेट मेँ खिंचता ही चला गया मासूम - दर्दनाक हादसा

आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिल्हैनी मैं एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमें एक बच्चा खेत में थ्रेसर से गेहूं निकलते हुए  अंगोछा फस जाने के कारण पूरा का पूरा थ्रेसर में चला गया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईघटना से आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है अक्सर बच्चों से इस तरह के जोखिम भरे कार्य नहीं कराना चाहिये।