दरोगा ने किया आत्महत्या का प्रयास। पब्लिक ने बचाया।

सहारनपुर 

कोतवाली सदर बाजार मे तैनात उप निरीक्षक योगेंद्र शर्मा ने जिला अस्पताल पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर जान गवाने के लिए कूद गये - बताया जा रहा है दरोगा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में रहते हैं अभी तक आत्महत्या की कोशिश करने के कारण का पता नहीं लगा सका है- बताया जा रहा है जनपद बुलंदशहर के सैदपुर निवासी 52 वर्षीय योगेश शर्मा कोतवाली सदर बाजार में काफी समय से तेनात हैं-वह यहां विश्वकर्मा चौक के निकट किराए के मकान में रहते हैं- शनिवार की सुबह योगेश शर्मा घर से निकले और जिला अस्पताल पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर चले गए - तभी उन्होंने एक ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुये उन्हें बचा लिया - लेकिन इस कोशिश मे उनके हाथ की हड्डी टूट गई- आसपास के लोगों ने घायल दरोगा जी को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है!!ll रिपोर्ट : नवाजिश खान / साजिद अली