दलित -पसमांदा को एक होने की ज़रुरत --जीतन_राम_मांझी
18 जनवरी, 2023 को गया शहर स्थित होटल सम्राट में महान स्वतंत्रता सेनानी, द्विराष्ट्र सिद्धांत के प्रबल विरोधी, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, मोमिन कांफ्रेंस के संस्थापक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, शोषितों, बंचितों एवं पिछड़ों की आवाज़ *जनाब अब्दुल क़य्यूम अंसारी साहेब के 50वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा* एवं राजनीतिक भागीदारी सम्मेलन का आयोजन अंसारी महापंचायत के बैनर तले किया गया जिसकी अध्यक्षता अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी ने किया! मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज विधायक जीतन राम मांझी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अतिपिछड़ा समाज के नेता, हम पार्टी के राष्ट्रीय संघठन सचिव प्रो0 कौशलेन्द्र कुमार सिंह एवं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय एवं समाजसेवी उम्मीदवार धीरू शर्मा शामिल हुए!
अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी ने कहा की अब्दुल क़य्यूम अंसारी महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बिहार के डेहरी ऑन सोना में इनका जन्म 1 जुलाई 1905 में हुआ था, बिहार के लाल छोटी उम्र में आज़ादी की लड़ाई में खुद पड़े थे, मात्र 16 साल की उम्र में अंग्रेजी हुकूमत ने जेल के सालाखों के पीछे भेज दिया लेकिन इनके हिम्मत पस्त न पड़े, असहयोग आंदोलन, खिलाफत आंदोलन, साइमन कमीशन के खिलाफ आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन में काफी सक्रिय रहे... अली जिन्ना के धार्मिक उन्माद वाली नीति के सख्त विरोधी थे, द्विराष्ट्र सिद्धांत भारत पाकिस्तान बंटवारा के बिलकुल खिलाफ थे.... राष्ट्र के एकीकरण में इनका अहम् योगदान था!
जीतन राम मांझी ने अब्दुल क़य्यूम अंसारी साहेब के 50 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित राजनीतिक भागीदारी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा की सभी वंचित, शोषित, पसमांदा, दलित को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की ज़रुरत है, दलित पसमांदा जिस दिन एक हो जायेगा, पुरे भारत पर राज करेगा! क़य्यूम अंसारी साहेब और बाबा भीम राव अम्बेडकर जी ने एक ही बात कहा है की शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो... आज उनके आदर्शो पर चलने की ज़रुरत है!
इस मौके पर अब्दुल वहाब अंसारी, एहसान अंसारी, नौशाद अंसारी, नफीस अंसारी, अनवर अहमद, अफ़ज़ल इमाम अंसारी, वकील वारिश, सद्दाम हुसैन, डॉ0 फिरोज अंसारी, डॉ0 अब्दुस सलाम, सालाहुद्दीन अंसारी, राशिद अंसारी, तौफ़ीक़ अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी, अनवर आलम, क़ैसर आलम, यासीन अंसारी, कलाम अंसारी इत्यादि मौजूद थे!