दुल्हन बनने वाली बिटिया ने की घुड़चढ़ी, सिर्फलड़कोंकी घुड़चढ़ी परंपरा को तोड़ा।
साहिबाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर 3 में रहने वाली एक बेटी ने अपने विवाह के अवसर पर शादी से 1 दिन पहले ही अपने परिजनों और ससुरालियों के की रजामंदी लेकरघुड़चढ़ी की अपनीइच्छा को पूरा कियाउसका कहना था कि जब शादी दोनों की होती हैदोनों को एक साथ जीवन गुजारना होता है खुशियां दोनों की बराबर होती हैंघुड़चढ़ी की रसम लड़का ही क्यों करता है?इसी परंपरा को तोड़ने की चाहत में खुशी नाम की बेटी ने घुड़चढ़ी प्रोग्राम कराया। इस अवसर पर उसके मित्रों व परिजनों ने भरपूर मनोरंजन किया और सहयोग दिया।