दातागंज बाजार में जन्माष्टमी की खरीददारी के चलते रही भारी भीड़ , कान्हा की रंग बिरंगी पोशाकों सें सजी दुकानें,

दातागंज बाजार में जन्माष्टमी की खरीददारी के चलते रही भारी भीड़ , कान्हा की रंग बिरंगी  पोशाकों सें सजी दुकानें,

 संवाददाता अभिषेक वर्मा

बदायूँ/यूपी :   जनपद के दातागंज में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने को लेकर 25 अगस्त दिन रविवार को तैयारी जोरो पर दिखी, इस बार बाजारों में इस अवसर पर सजावट, खरीदारी और भक्तों की भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है, दातागंज नगर की बाजार कान्हा की आकर्षित पोशाकों और अन्य पूजा की सामग्री नई लेने को लेकर भक्त बाजारों में खरीदारी कर रहें है, श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार 26 अगस्त को मनाया जाएगा, और इस मौके पर बाजारों में काफी हलचल देखने को मिल रही है, भक्त कान्हा की पूजा और सजावट के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री, खरीदने में व्यस्त है, बाजार में विशेष रूप से लड्डू गोपाल की पोशाकें, पीतल के सिंहासन और पूजा सामग्री की   मांग बढ़ती दिखी। हालांकि इस बार बाजार में इन वस्त्रों की कीमत कुछ अधिक है,इसके बावजूद लोग अपने आस्था और श्रद्धा के अनुसार खरीदारी कर रहे है,श्री कृष्ण के वस्त्रों की विविधता  और गुणवत्ता ने बाजार को और भी आकर्षक बना दिया है, विभिन्न रंगों और डिजाइनों की पोशाकें, झूले और सजावटी सामानों ने बाजार की रौनक को बड़ा दिया है। लोगों ने खास तौर पर अपने बच्चों के लिए कान्हा, राधा रानी की पोशाक खरीदी है, ताकि बच्चे इस अवसर पर विशेष रूप से सजा सके,लोग जन्माष्टमी के पर्व को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसे धूमधाम सें मनाने के लिए पूरी तरह लगे है, इस दौरान दातागंज के वरिष्ठ भाजपा नेता विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक  विनय कुमार सिंह एडवोकेट से हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि सबसे पहले मैं समस्तजनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बधाई देता हूँ,जन्माष्टमी, भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाने वाला एक बड़ा हिंदू त्योहार है। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। इसी दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। वही बताते चले कि वरिष्ठ भाजपा नेता विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनय कुमार सिंह एडवोकेट की धर्मपत्नी  समाजसेविका रश्मि सिंह भगवान श्री कृष्णा की भक्त है।