दातागंज में युवक को चोर बताकर पकड़कर खंबे से बांधकर तालिबानी सजा दी व जमकर मारा पीटा
दातागंज - सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद बदायूं के थाना दातागंज में नामजद आरोपियों ने प्रेम विवाह करने वाले एक युवक के भाई को चोर बता कर पकड़ लिया और फिर नंगा कर खम्बें से बांध कर उसकी जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। मामला जब थाने पहुंचा तब पता चला कि प्रेम विवाह की खुन्नस में आरोपियों ने उक्त युवक को तालिबानी सजा दी है। पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर तीन आरोपियों को बंदी बना लिया है जबकि छह की तलाश कर रही है।
दातागंज नगर के मौहल्ला नालापार निवासी इरशाद हुसैन ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा हैं कि उसका भाई अरशद किसी काम से मंगलवार की देर रात अरेला मौहल्ला में गया था जहां उसे नामजद आरोपियों ने पकड़ लिया और अपने घर ले जाकर बिजली के खम्बें से बांधने के बाद उसे चोर बताते हुए उसे तालिबानी तर्ज पर पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। बताते हैं कि सरेराह खम्बें से बांध कर पीट रहे युवक के बारे में किसी ने पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंचे और उसे गंभीरावस्था में थाने लेकर आए।
बताते हैं कि थाने में पुलिस ने जब पूछताछ की तब पता चला कि मामला चोरी का नही बल्कि आरोपी पक्ष की लड़की से प्रेम विवाह करने को लेकर है।
बताते हैं कि पीड़ित युवक के भाई आमिर ने आरोपी पक्ष की लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था जिसकी खुन्नस आरोपी मानते थे और मौका देख कर उसके भाई को पकड़ कर तालिबानी सजा दे डाली। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को बंदी बना लिया है जबकि छह आरोपी फरार बताए जाते हैं।
पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।