दो सगी बनी बहनें बनी जज - गाँव में बधाईओंकी बारिश।

दो सगी बनी बहनें बनी जज - गाँव में  बधाईओंकी बारिश।

ज़िला हापुड़ के ग्राम दोताई निवासी गढ़मुक्तेश्वर में रह रहे इंसाफ़ अली की 2 बेटियों  अरीबा ख़ान और अलीना ख़ान जज बन गईं , दोनों बेटियों ने अपने परिवार और ज़िले का नाम किया  है  रोशन , दोनों बेटियों को उनकी कामयाबी पर मुबारकबाद का तांता लगा हुआ है।