ध्वजा मेले के अवसर पर ढकिया में धूमधाम से निकाली रैली।

ध्वजा मेले के अवसर पर ढकिया में धूमधाम से निकाली रैली।

 _रामपुर

शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम ढकिया में ध्वजा मेले के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूम धाम से झांकी निकाली गई। गांव वालों ने बताया कि दशकों से  गांव में ध्वजा मेले का आयोजन किया जाता है स्थानीय समिति ने बताया आसपास के लोग मेला देखने आते है ध्वजा मेले के अवसर पर ढकिया में दंगल ढोला कंपनी आदि सभी प्रोग्राम होते हैं

शाहबाद से सत्यवीर मौर्य की रिपोर्ट