नगर पंचायत फैजगंज बेहटा में सड़क न पड़ने से क़स्बा के लोगो में भारी आक्रोश , मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
वदायूँ।नगर पंचायत फैजगंज बेहटा में सड़क न पड़ने से क़स्बा के लोगो में भारी आक्रोश ,
मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत करके लगाया भेदभाव का आरोप
फैजगंज बेहटा के चैयरमेन इसरार खा के खेल निराले है क़स्बा के एक समुदाय के आरोपों से घिरे रहते है कस्बाइयो का आरोप है की एक समुदाय की जनता में सड़क छोटी सी छोटी गली गली में सड़क पक्की डाल दी जाती है परन्तु दुसरे समुदाय में सडक डाली ही नहीं बल्कि सड़क डालने को मना कर दिया जाता है मामला क़स्बा के वार्ड न 6 का है जो बाजार से गनगोली के रास्ते कुछ ही दूरी पर क़स्बा के कई लोगों ने मकान बना लिए यह मकान प्रधानमन्त्री आवास द्वारा ही बनाये गये है लेकिन आने जाने का रास्ता इतना खराब है कि लोगो का निकलना ही मुश्किल हो गया है बरसात के दिनों में हालत बद से बत्तर हो जाती है जिनके मकान बने है उन लोगो का कहना है कि हम हिन्दू समाज से आते है इस कारण हमारे दर्स्वाजे तक सड़क नहीं डाली जाती है न ही कोई टंकी की व्यवस्था है जबकि हम वोट भी देते है परन्तु यहाँ रहने वाले लोगो ने पहले रहे चेयरमेन सिम्मी बेगम की काफी तारीफ़ की है और कहना है कोई भी भेदभाव इनके कार्यकाल में नहीं हुआ काफी काम हमारे समाज में हुआ था परन्तु मोजूदा चेयरमेन की मानशिकता से वेहद परेशान है।