नगर में धूमधाम से निकली महावीर स्वामी शोभायात्रा।

उझानी से देवी गुप्ता की रिपोर्ट महावीर स्वामी जयंती के उपलक्ष्य में आज नगर के साहूकारा स्थित जैन मन्दिर सेप्राम्भ हुई जिसमें जैन धर्म के अनुयायियों ने महावीर स्वामी के रथ को अपने हाथी से खींचा। शोभायात्रा नगर के साहूकारा स्थित जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर,कछला रोड़, घण्टाघर चौराहे,स्टेशन रोड, पुरानी अनाज मंडी से हलवाई चौक चौराहे से होती हुई बापस जैन मन्दिर पर विसर्जित हुई । शोभायात्रा में जैन अनुयायियों ने महावीर स्वामी के भजनों पर नृत्य व उनके नाम के जयकारे लगाए । इस अवसर पर हरकिशोर जैन,सुरेश जैन,अनूप जैन,अरुण जैन,पारस जैन,अमित जैन,कुलदीप जैन, रोविन जैन,सिद्धार्थ जैन,संजीव जैन,अर्जित जैन,अभिषेक जैन,प्रमोद जैन,नारायण जैन,विनीत जैन,रजनी जैन,अनामिका जैन,संगीता जैन,वीनू जैन,रूपा जैन,दिव्यांशी जैन,रुपा जैन,दीपाली जैन,मानसी जैन, गार्गी जैन ,भूमि जैन आदि भक्त गण मौजूद रहे।

नगर में धूमधाम से निकली महावीर स्वामी शोभायात्रा।