नवागत जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने संभाला चार्ज ,, अधिकारी व कर्मचारियों ने किया जोरदार स्वागत
सम्भल (लल्ला सलमानी )संभल (बहजोई) आज दिनांक 26/06/2024 को
जिलाधिकारी मनीष बंसल के स्थान पर स्थानांतरित होकर आए नवागंतुक जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया का कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा सहित डिप्टी कलेक्टर एवं अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता की। जिसमें जिलाधिकारी ने समस्त पत्रकार बंधुओ से परिचय प्राप्त किया एवं सम्भल को विकास के पथ पर आगे ले जाने को लेकर चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रत्येक दशा में प्रतिबंधित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने आगामी बारिश के मौसम को लेकर समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को प्रत्येक दशा में सफाई अभियान चलाये जाने को लेकर भी चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नालों एवं नालियों की साफ सफाई की जाएगी जिससे आगामी बारिश से जल भराव की समस्या से जन सामान्य को किसी प्रकार का सामना नहीं करना पड़े।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह सहित समस्त जनपद के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।