नवीन उप मंडी समिति जनपद मऊ में सुविधाओं का अकाल - निसारअहमद

नवीन उप मंडी समिति जनपद मऊ में सुविधाओं का अकाल - निसारअहमद

 मऊ

सरकार ने मंडी समिति के संचालन हेतु विभिन्न गतिविधियों और कल्याणकारी योजनाओं के आयोजन नियंत्रण तथा किसानों तथा व्यापारियों के मार्गदर्शन हेतु राज्य कृषि मंडी समिति की स्थापना 1973 में किया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद ने बताया है कि मंडी समिति किसानों के कृषि उपज के भंडारण और बिक्री के लिए बनाई गई एक स्वायत्तशासी संस्था है जिसका मकसद किसानों को बिचौलियों से बचाना उन्हें उचित मूल्य मिलना सुनिश्चित करना है जहां किसान अपने उत्पाद को नीलामी अथवा अन्य माध्यमों से अपनी सुविधानुसार बेच सकता है। मंडी समिति में किसानों के साथ साथ व्यापारियों के लिए सुविधाएं दी जाती हैं। किसान सड़कों का सबसे बड़ा उपभोक्ता माना गया है। मंडी परिषद किसानों के फसलों को मंडी में पहुचा सके इसके लिए ग्रामीण इलाकों में सड़कों का निर्माण भी कराती है, कुछ इलाकों में यह सुविधा भले ही उपलब्ध कराई गई हो लेकिन शायद ही लोगों को पता होगा कि उनके इलाके में मंडी परिषद ने कौन सी सड़क बनाई है। जबकि किसानों की सुविधा का खास ध्यान रखते हुए, एफडीआर पद्धति से सड़कें बनाई जानी चाहिए। इस पद्धति के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों, धन व समय की बचत होगी तथा कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा। मण्डी समिति के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत एवं ड्रेनेज का कार्य निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए। जनपद मऊ मुख्यालय पर नवीन उप मंडी समिति का निर्माण इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु किया गया जहां प्रतिदिन हजारों किसान और खरीदारों का आवागमन होता है, परंतु यहां पीने के लिए शुद्ध पानी के लिए लगाया गया एक मात्र समर सेबल भी बंद पड़ा है, बहुत पहले पीने वाले पानी के लिए निर्मित हाफ टंकी देख-रेख के अभाव में टूट फूट कर दयनीय दशा को पहुंच गई है। जहां हजारों लोगों का प्रति दिन आना जाना है वहां एक मात्र शौचालय निर्माण किया गया वह मात्र दिखावा करने के लिए बनाया गया है जिसमें ताला बंद रहता है। ड्रेनेज और अन्य सुविधाओं का अभाव है।

जबकि कृषि मंडी समिति व्यापारियों से जीएसटी GST 18% प्रतिशत तथा बढ़ोत्तरी के मद में 5% प्रतिशत तथा माल उतारने का डेढ़ प्रतिशत वसूल करती है।नियमत: उन्हें रखरखाव और सुन्दरी करण के रूप में आधा 1/2 % प्रतिशत खर्च करना चाहिए शायद समिति के जिम्दारान कागजों में ख़र्च भले दिखा रहे हों लेकिन वह धरातल पर कहीं नज़र नहीं आ रहा है। मंडी समिति की चारदीवारियों की ऊंचाई कम होने से रात में व्यापारियों के माल की चोरी होने का खतरा बना रहता है, जगह जगह विद्युत के पोल लगे हैं तार भी दौड़ा दिए गए हैं परन्तु देखने को मिलता है कि दुकानदार अपना नीजी केबल के जरिए बाहर से तार खींच कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं। दुकानदारों के विद्युत कनेक्शन को प्रांगण में लगे विद्युत पोल से कनेक्ट करना चाहिए। जहां दूरदराज के गांवों से हजारों किसान अपना उत्पादन बिक्री करने के लिए मंडी समिति में आते हैं, सैकड़ों की संख्या में मजदूर माल उतारने चढ़ाने का काम करते हैं, दूर दराज से व्यापारियों का मंडी में आवग होता है वहां अचानक किसी को चोट लग जाए, तबीयत बिगड़ जाए तो वहां प्राथमिक उपचार हेतु एक चिकित्सक और एक फर्मासिस्ट की सुविधा जरूर दी जानी चाहिए। श्री निसार अहमद ने आशा व्यक्त की है कि जनपद मऊ के नवीन उप मंडी समिति के विकास, तथा सुधार के साथ साथ वहां सुरक्षा, चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सरकार जरूर ध्यान देगी।

*निसार अहमद*