पंखे का तार लगाते समय उतरे करंट से अधेड़ की मौके पर मौत परिवार में मचा कोहराम ।
औरछी - परमानंदपुर गांब में पंखे का तार लगाते समय उतरे करंट से अधेड़ की मौके पर मौत परिवार में मचा कोहराम ।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव परमानंदपुर में भीषण गर्मी के से बचने के लिए पंखे को उमेश चंद्र ने अपने घर में लगे बिजली के वोर्ड में पंखे का तार लगा रहे थे । बताते हैं तभी तार लगाते समय उमेश बिजली के करंट की चपेट में आ गये और अचानक से जमीन पर गिर गए परिजन जब तक बचाव कर पाते तब उनकी मौत हो गई वहीं उमेश की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, मौत की खबर सुनकर तमाम ग्रामीण एकत्रित हो गये.।