पत्नी से नोंक-झोंक होने पर पति ने ट्रेन के सामने आकर दी जान , मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे

बदायूं। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के ग्राम अहरौला निबासी राकेश कुमार सिंह मीना पुत्र मेघ सिंह उम्र 35 बर्ष ने रविवार देर सायं अलीगढ़ बरेली पैसेंजर ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी । मौके पर चौकी प्रभारी ब्रजपाल सिंह दबतोरी हैड कांस्टेबल रिजावुल हशन सूचना मिलते ही अन्य पुलिस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर ट्रेनो का आवागमन शुरू कराया । सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए । घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए । शव को देखते ही परिजनों में कहोराम मंच गया । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की अपनी पत्नी से नोंक-झोंक हो गई थी । रविवार को देर सायं घटना दबतोरी बरेली उत्तर रेलवे रुट पर टनकपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस से ततारपुर गांव के पास हादसा हुआ । मृतक का शव तीन टुकड़ों में क्षत-विक्षत हो गया जो पुलिस ने बामुश्किल रेलवे ट्रैक से मृतक के शव को टुकडों में उठाकर रेलवे ट्रैक से हटाकर रखा । मृतक की पत्नी मिथलेश का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक युवक शराब के अधिक सेवन का आदी बताया जाता है । सिंगल लाइन होने के कारण अलीगढ़ बरेली पैसेंजर ट्रेन भी प्रभावित हुई । इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए ।