प्यार मेँ अंधी बे वफा पत्नी ने आशिक संग पति की ले ली जान।

प्यार मेँ अंधी बे वफा पत्नी ने आशिक संग पति की ले ली जान।

ग़ाज़ियाबाद मे एक प्रेम दीवानी बे वफा पत्नि ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। शिवम उर्फ़ सोनू पुत्र शिवम गुप्ता मूल निवासी जालौन अपनी पत्नि प्रियंका के साथ बहरामपुर मे रहते थे। कुछ दिनों पहले उनकी पत्नि प्रियंका ने परिवार तोड़ने की धमकी देते हुए अपने पति शिवम के सामने अजीब  ओ ग़रीब शर्त रखी। युवती प्रियंका ने पति को बताया की वह बलिया निवासी 23 वर्षीय गर्जन यादव से मुहब्बत करती हैं । और अब उसका प्रेमी भी इसी घर मे रहेगा। घर टूटने से बचाने के लिये पति ने यह शर्त भी मान ली। मगर अब प्रियंका ने प्रेमी गर्जन यादव के साथ मिलकर पति की हत्या की और लाश को खंडहर मे फेंक दिया। मोबाइल सीडीआर से खुलासा हुआ तो गर्जन यादव और प्रियंका गिरफ्तार हैं।