पुलिस चौकी को मिला नया भवन एसपी ने किया उद्घाटन।

पुलिस चौकी को मिला नया भवन एसपी ने किया उद्घाटन।

हरदोई

पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद गोस्वामी ने सोंमवार को नए भवन में स्थानांतरित हुई लालपालपुर पुलिस चौकी का उद्धघाटन फीता काटकर किया।अभी तक चौकी लखनऊ हरदोई मार्ग पर पालपुर चौराहा पर स्थापित थी।हाइवे के चौड़ीकरण के दौरान चौकी की भूमि अधिकृत कर ली गई थी।चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पालपुर लालपुर सरसैया बहलोली ग्राम पंचायतों की करीब बीस हजार की जनसंख्या आती है‌।एस पी हरदोई ने बताया की क्षेत्र में पुलिस व जनमानस का रिश्ता एक परिवार की तरह होता है।आप सभी से सहयोग से बेहतर पुलसिंग की जा सकती है।उन्होंने कहा की आप किसी के द्धारा अराजक तत्वों की पैरवी नहीं होनी चाहिए।चौकी प्रभारी मुईन अहमद खान ने बताया पालपुर चौकी शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आती है।जिसके निर्माण में विभाग के साथ ही ग्राम प्रधान मुकेश कुमार व क्षेत्र के कुछ संभ्रांत लोगो से सहयोग लिया गया है।उनका उद्देश्य रहेगा की हर पीड़ित को चौकी पर ही न्याय मिले इसके लिए वह हर समय तत्पर रहेगें। इस तरह महेंद्र पाल सिंह राजाराम गुप्ता आदि ने अपने अपने विचार रखें।इस मौके पर प्रमुख रू से शहर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडे सुरसा थानाध्यक्ष पूर्व प्रधान महेंद्र पाल सिंह बिंद्रा सिंह महेशपुर रिटायर उपनिरीक्षक राजाराम गुप्ता समर बहादुर सिंह सुनील सिंह यादव उमेश दीक्षित सौरभ सिंह गौरव सिंह आदि मौजूद रहे। चौकी व थाना परिसर रखी जाए एस पी के नाम की पत्र पेटी। पचकोहरा निवासी कमलेंद्र सिंह ने कहा की बेहतर और पारदर्शी पुलसिंग के लिए सभी थाना व चौकियों में एस पी के नाम से एक पत्र पेटी लगाई जाए ।जिसमें अगर कोई पीड़ित स्थानीय पुलिस की विवेचना या न्याय से संतुष्ट नहीं हैं।तो वह अपनी शिकायत एक पत्र के माध्यम से उस पत्र पेटी में डाल सकता है।जिसकी सीधी रिपोर्टिंग पुलिस अधीक्षक जी को दी जाए ।जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

सूत्र