पुलिस ने प्रीति हत्याकांड का 24 घन्टे में किया पर्दाफाश

पुलिस ने प्रीति हत्याकांड  का 24 घन्टे में किया पर्दाफाश

चंदौसी - सम्भल जिला की पुलिस ने प्रीति हत्याकांड  का 24 घन्टे में किया पर्दाफाश!

शादीशुदा प्रेमी ने ही प्रीति को उतारा मौत के घाट !

प्रीति के ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के बाद शव ईख के खेत फैंका!

सम्भल  पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने किया आज खुलासा!

प्रेमी युवती प्रीति की दूसरी जगह शादी करने से था नाराज!

प्रेमी आकाश पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम बहादुरपुर  राजपूत थाना पाकबाडा जिला मुरादाबाद आयु लगभग 24 वर्ष, गिरफ्तार का स्थान रेलवे क्रासिंग पास सम्भल रोड चन्दौसी जिला सम्भल,  दिनांक 01/06/2024 समय 17:45 बजे,बरामद मोटरसाईकिल यू पी 21 सी ई 1014 एक मोबाइल फोन तथा प्रीति का मोबाइल, घटना के समय पहने कपड़े  आकाश ने पुलिस ने किये बरामद।

(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट।)