घर के दरवाजे से ग़रीब छात्रा की साइकिल चोरी, कौन पोंछेगा ग़रीब बिटिया के आंसू ? क्या कोई समाजसेवक समझेगा मासूम कादर्द ?

घर के दरवाजे से ग़रीब छात्रा की साइकिल चोरी, कौन पोंछेगा ग़रीब बिटिया के आंसू ? क्या कोई समाजसेवक समझेगा मासूम कादर्द ?

 बिलारी।

नगर के मोहल्ला अंसारियान स्थित लोदो वाला कुए के निकट इश्तियाक सलमानी का परिवार निवास करता है। बताया गया कि शनिवार की सुबह उनकी 13 वर्षीय पुत्री जो नगर स्थित पीसीएस स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है वह सुबह लगभग 8:30 बजे अपने घर से स्कूल जाने के लिए तैयार हुई। बताया गया कि जैसे ही छात्रा ने अपनी साइकिल दरवाजे के बाहर खड़ी की और अपना स्कूल बैग लेने अंदर  गई  और जब वह अपना स्कूल बैग लेकर बाहर लौटी तो देखा साइकिल गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी साइकिल का कोई निशान नहीं मिला। बताया जाता है कि परिजनों द्वारा साइकिल चोरी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। छात्रा एक गरीब परिवार से हैं विद्यालय जाने के लिए उसके पास मात्र साइकिल ही एक साधन था। बताया जाता है कि ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को साइकिल चोरी का गला हो चुका है। जानकारों का मानना है कि साइकिल चोर कोई और नहीं नशा करने वाले युवाओं में ही हो सकते हैं। ग़रीब छात्रा का रो रोकर बुरा हाल है।