प्रेमी जोड़ों की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह गिरफ्तार

प्रेमी जोड़ों की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह गिरफ्तार

लखनऊ

पुलिस एक ऐसे गिरोह का पकड़ने मेँ कामयाब हुई है। जो प्रेमी युगलो के लिए सुरक्षित माना जाने वाला आम्रपाली मार्ग पर  प्रेमी युगल का छुपकर वीडियो बना लेते थे और वायरल करके बदनाम करने का डर दिखा कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। एक प्रेमी युगल की शिकायत उनके घर पर करने की धमकी देते हुए उनसे वसूली की जाती थी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए शकील, वीरेंद्र, राजू निषाद और आरिफ को अरेस्ट किया है। वारिस नाम के युवक ने थाने में लिखित तहरीर दी थी कि वह अपनी महिला मित्र के साथ बैठा था। इन लोगो ने वीडियो बना लिया और पैसे की मांग की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी।