बच्ची की क़ातिल बनी पिता की पुरानी महबूबा। 24 घंटे मेँ किया पुलिस ने खुलासा।

बच्ची की क़ातिल बनी पिता की पुरानी महबूबा। 24 घंटे मेँ किया पुलिस ने खुलासा।

ज्ञात रहे कि बीते दिन जनपद रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र मेँ एक तीन साल की मासूम का क्षत विक्षत शव बोरी में मिला था जिसके दोनों पैर कटे और हाथ बंधे मिले थे। बच्ची पिछले दो दिन से  लापता थी। जिसका एसपी ने तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की थी । शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया और गहनता से पूछताछ की। 24 घण्टे में इस सनसनी खेज वारदात का खुलासा कर दिया। जिसमें आज एक आरोपी युवती को गिरफ्तार किया गया है । जाँच मेँ सामने आया कि मासूम बच्ची के पिता से युवती का कभी प्रेम प्रसंग रहा था। अब उसने युवती का फोन तक उठाना बंद कर दिया  और वह बच्ची की मां से द्वेष भावना रखती थी और उसे खुश नहीं देखना चाहती थी। इसी के चलते उसने बच्ची की हत्या कर दी।