बंदर का हत्यारा अखंड प्रताप गिरफ्तार।

बंदर का हत्यारा अखंड प्रताप गिरफ्तार।

कानपुर

निरीह बंदर को एयरगन से गोली मार कर हत्या करने वाला अपराधी अखंड प्रताप को कानपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है । यह दुखद घटना १६ दिसंबर की थी , किंतु इस दुखद घटना की सूचना पुलिस को 24 जनबरी को तब मिली जब इसको सामाजिक माध्यम ( व्हाट्सएप) में कुछ लोगों द्वारा चलाया गया । घटना की सूचना मिलते ही थाना नौबस्ता में मुक़दमा अपराध संख्या 29/23 अन्तर्गत धारा 452/323/504/506 and 429 तथा पशु क्रूरता एवं संरक्षण अधिनियम की धारा 11 में मुक़दमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही का किया जाना आरंभ किया गया । बंदर का पोस्टमार्टम कराया गया है तथा सभी आवश्यक विधिक कार्यवाही तीव्रता के साथ की जा रही है । एयरगन को सीज कर लिया गया है , बंदर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अन्य अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है , जिन पर विधि अनुरूप कार्यवाही की जायेगी ।