बदायूं के वीर सपूत ने देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी।

बदायूं(इस्लामनगर )- रविवार को भारतीय सेना ने जम्मू –कश्मीर के कुपवाडा जिले के कमकारी सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान की वार्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम कर दिया। हालाकि इस दौरान हुई मुठभेड में सेना का एक जवान मोहित राठौर पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम सभानगर थाना इस्लामनगर जिला बदायूं उम्र 27 वर्ष कास्टेविल रंजिमेंट 17 शहीद हो गये। जिनकी वर्तमान में पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले विगत 06 माह से थी आज दिनांक 28.07.2024 को मुठभेड में शहीद जवान मोहित राठौर के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ सेना की टुकडी द्वारा ग्राम सभानगर लाया तथा सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हजारो लोगो की भीड ने शहीद को श्रद्धाजलि दी इस मौके पर सेना के अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी जिलाधिकारी महोदया श्रीमती निधी श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0बृजेश कुमार सिंह व अन्य आला अधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे व सभी ने शहीद के परिजनो को सांत्वना दी वीर सपूत को शोक शस्त्र के साथ सलामी दी गई।