बदायूं जिला जज ने राजकीय बाल संप्रेषण बरेली का निरीक्षण के दौरान दिए साफ सफाई व योगाभ्यास के निर्देश
बदायूँ - उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं पंकज कुमार अग्रवाल द्वारा गुरूवार को राजकीय बाल सम्प्रेषण गृह (किशोर) बरेली का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण दौरान राजकीय बाल सम्प्रेषण गृह (किशोर) बरेली में संवासित बाल अपचारियों से व्यक्तिगत पूछताछ करने पर बताया गया कि किसी भी अपचारी को कोई भी समस्या नहीं है।
निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल सम्प्रेषण गृह (किशोर) बरेली में साफ-सफाई नहीं पायी गयी और दीवारों पर गंदगी दिखने पर सफेद चूना से रंगाई-पुताई कराने एवं बाल अपचारियां के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योग अभ्यास व प्रणायाम उपलब्ध खुले स्थान पर शिफ्ट वाइज कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे सभी बाल अपचारी लाभान्वित हो सकें। बाल अपचारियों से खाने-पीने के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि प्रातःकालीन नाश्ते में बेशन का चीला/मक्का पराठा, दही चीनी के साथ एक मीठा बालूशाही एवं चाय दिया जाना बताया गया।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं द्वारा राजकीय बाल सम्प्रेषण गृह (किशोर) बरेली के प्रभारी सहायक अधीक्षक को साफ-सफाई एवं भवन की रंगाई पुताई अविलम्ब कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक अधीक्षक नितिन सिंह आदि उपस्थित रहे।