बिना लाईसेंस मेडिकल स्टोर पर सहायक औषधि आयुक्त का चाबुक।

बिना लाईसेंस मेडिकल स्टोर पर सहायक औषधि आयुक्त का चाबुक।

बदायूं।

सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल के निर्देशन में बनी तीन सदस्यीय औषधि निरीक्षकों की टीम ने बुधवार को कस्बा म्याऊं स्थित संचालित न्यू अर्जुन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान मांगे जाने पर वैध लाइसेंस नहीं दिखा पाए। जिसमें लगभग दो लाख पैंसठ हजार की कीमत की दवाइयों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने आठ संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए, जबकि शेष दवाओं को सील कर दिया। बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाए जाने की शिकायत पर सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल संजय कुमार के निर्देशन में तीन सदस्यीय टीम औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह बदायूं ,बबीता रानी औषधि निरीक्षक बरेली, नेहा वैश्य औषधि निरीक्षक पीलीभीत ने छापा मार कार्यवाही की।औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंह पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम अभियासा, पोस्ट म्याऊं, थाना अलापुर से लाइसेंस मांगे जाने पर मेडिकल स्टोर स्वामी दवाएं बेचने एवं भंडारण करने संबंधी कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा पाए। बिना लाइसेंस मेडिकल चला रहा था जिसके खिलाफ अलापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। औषधि विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची हुई है।