बबराला में चेयरमैन हर्षवर्धन ने रामलीला का किया उधद्घाटन!

बबराला में चेयरमैन हर्षवर्धन ने रामलीला का किया उधद्घाटन!

सम्भल जिला की बबराला  नगर पंचायत ऑफिस के सामने आदर्श रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंत्री अजीत कुमार राजू यादव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष हर्षवर्धन द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें शामिल मंडल अध्यक्ष बबराला एवं रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट एवं डॉ कैलाश नंदकिशोर मैनेजर विजय वार्ष्णेय डॉ सुधीर कुमार वीर प्रकाश भट्ट वाले डिंपल सुरेश जगदीप विवेक प्रशांत रमेश चंदअरविंद प्रवेश आकाश सुधीर वर्मा संजीव वर्मा शुभम ठाकुर धनिया एवं सैकड़ो की संख्या में रामलीला उद्घाटन के अवसर पर देखने आए नगरपंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।