होमगार्ड बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार। बर्खास्त होमगार्ड को बहाल करने का मामला।

होमगार्ड बाबू   रिश्वत लेते गिरफ्तार। बर्खास्त होमगार्ड को बहाल करने का मामला।

सहारनपुर 

 थाना सदर बाज़ार क्षेत्र से एंटी करप्शन टीम ने  बर्खास्त अनिल होमगार्ड को बहाल करने के लिए  मोटी रकम दो लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।  पीड़ित ने एंटी करप्शन को   लिखित मेँ मामले की शिकायत की थी जिसे आज रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है वह पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड बाबू को जेल भेज दिया है।