बाबू प्यार न करियो--शादी शुदा युवती ने नये प्रेमी के साथ मिल लिव इन रह रहे पुराने प्रेमी का गला रेता

बाबू प्यार न करियो--शादी शुदा युवती ने नये प्रेमी के साथ मिल लिव इन रह रहे पुराने प्रेमी का गला रेता

मुरादाबाद

  आज के ज़माने में युवाओं पर इंस्टाग्राम फेसबुक पर चैट के चलते प्यार का बुख़ार बहुत जल्दी चढ़ जा रहा है। जो नई पीढ़ी के लिये बहुत नुकसानदायक साबित हो रहा है। असल में युवा वर्ग जिसे प्यार समझ बैठता हैवो टाइमपास और वासना के अलावा कुछ और नहीं होता। ऐसा ही मामला मुरादाबाद से सामने आया है। इंस्टाग्राम पर  मझोला निवासी शादी शुदा युवती से प्यार हो गया। युवक अलीगढ़ से आकर मुरादाबाद में युवती के साथ लिव इन रह ने लगा। लेकिन युवक को शक हुआ कि इस युवती के किसी और से भी संबंध है। इसी बात को लेकर बात बढ़ गईऔर युवती ने अपने दूसरे प्रेमी संग मिलकर अपने लिव इन  में रह रहे पार्टनर का गला रेत दिया। अब युवक को गंभीर हालत में  हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है।

सूत्र