बिसौली क्षेत्र के यादपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के पास बँधे दो पालतू पशुओ की हुई मौत
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आदपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो पालतू पशुओं की हुई मौत
हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आदपुर गांव में आज आदपुर गांव में तेज बरसात हुई और आकाशीय बिजली गिर गई वही पेड़ के नीचे बंधे हुए दो पशुओं पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें दोनों पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पशु पालक ने मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को दी है किसान मजदूर वर्ग के लोगो के जीवन निर्वाहन में कृषि कार्य हेतु पालतू मवेशियों का बहुत बडी भूमिका होती है ऐसे में पालतू मवेशीओ का अचानक काल कवलित हो जाना इनके लिए बहुत बड़ी हानि से कम नही है।