बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा टीबी के 22 मरीजों को लिया गोद,, सभी को पोषण पोटली वितरित की गई

बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा टीबी के 22 मरीजों को लिया गोद,, सभी को पोषण पोटली वितरित की गई

बिसौली - गुरुवार को जनपद बदायूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यकम अयोजित हुआ| जिसमें 22 टीबी मरीजों को गोद लिया गया l चिकित्सा अधीक्षक डॉ निधीश कुमार ने इस मौके पर टीबी रोग से बचाव एवं उपचार पर प्रकाश डालाl एम.ओ.टी.सी डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि प्रत्येक टीबी मरीज को सरकार द्वारा पोषण आहार के लिए रूपए 500 प्रति माह दिया जाता है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में डॉक्टर निधीश कुमार, डॉक्टर हिमांशु, ब्रजेश, मयंक, संदीप, सचिन, अमित, आकाश, कमाल अख्तर, शुभम शर्मा एवं जमाल अख्तर द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिया गया एवं पोषण पोटली का वितरण किया गया l कौशल शर्मा बीपीएम, राजीव सक्सेना बीसीपीएम, राजवीर सिंह एवं लखन शर्मा का विशेष योगदान रहा l