बड़े भाई के शव के पास लेटे व्यक्ति के ऊपर अचानक पीपल की टहनी गिरने से हुई मौत,, एक परिवार में दो मौतों से मचा कोहराम
बदायूँ।बड़े भाई के पास लेटे व्यक्ति के ऊपर गिरी पीपल की शाखा युवक हुई मौत
घटना स्थल पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया
ककराला में मौत के बाद परिजन और पड़ोसी बीती रात शब के पास बैठे थे पास में ही मृतक का छोटा भाई भी चारपाई पर लेटा था अचानक पेड़ की शाखा गिरने से बह उसमे दब गया जिसके चलते मौके पर मौत हो गई।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शब को पीएम को भेजा।
घटना अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गभियाईं नगला की है जहां बीती शाम टीवी की बीमारी के चलते 70 वर्षीय अनोखे पुत्र बाबूराम की मौत हो गई थी।शोकाकुल परिवार दरवाजे के पास खड़े पीपल के नीचे बैठा था ब परिवार के अन्य लोग चारपाई पर लेट हुए थे।
रात 12 बजे बूंदाबांदी होने पर पड़ोसी अपने अपने घर चले गए रात्रि 2 बजकर 20 मिनट पर अचानक पीपल की लगभग 40कुंतल बजनी शाखा पेड़ से अलग होकर चारपाई पर सो रहे मृतक के भाई रामसिंह उम्र 55 के ऊपर आ गिरी जिसमे दबकर बह बुरी तरह जख्मी हो गए और मौके पर ही मौत हो गई।अचानक हुई घटना से चीखपुकार मच गया।परिवार के सदस्यों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर जैसे तैसे शब को शाखा के नीचे से निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ककराला शैलेंद्र तोमर पुलिस बल राजस्व विभाग की टीम और ग्राम प्रधान गभियाई सुआलीन के मौके पर पहुंचे जहां शब का पंचनामा भर शब पोस्टमार्टम को भेजा ।
देर शाम गमगीन माहौल में दोनों भाइयों का सोत नदी स्थित स्थानीय घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।किसान परिवार में अचानक हुई घटना से गम का माहौल है।मृतक के चार संताने है जिनमे अभी दो अबिबाहित है।