भाजपा को समर्थन करना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी , अपने ही समुदाय के युवक से मिलीं गालियाँ व देख लेने की धमकी।
भाजपा को समर्थन करना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी , अपने ही समुदाय के युवक से मिलीं गालियाँ व देख लेने की धमकी।
Homeभाजपा समर्थक होना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी, अपने ही समुदाय के युवक से मिलीं गालियां और धमकी।
भाजपा समर्थक होना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी, अपने ही समुदाय के युवक से मिलीं गालियां और धमकी।
IDRISI PARWAZMARCH 30, 2022
बिसौली आई पी न्यूज़
थाना क्षेत्र बिसौली के ग्राम लक्ष्मीपुर में एक ही समुदाय के दो युवाओं में बीते विधान सभा चुनावों मुसलमान होकर बीजेपी को वोट दे रहे हो तुम्हें शर्म नहीं आती, बीजेपी मुसलमानों को गाली दे रही है, मुसलमानों को पाकिस्तान भेज रही है, बीजेपी मुसलमानों कपडे उतार रही है कुछ कुत्ते मुसलमान ऐसे हैं जो अपनी …….मराने के लिए तैयार हैं। यह कमेंट लक्ष्मीपुर निवासी शाहरूख सैफी पुत्र इनायात अली के फेसबुक पोस्ट पर गांव के ही शरीफ अहमद ने किया। इसके बाद शरीफ अहमद ने अपने फोन से शाहरूख को फोनकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही गंदी गंदी गालियां भी दीं। इसके साथ ही शरीफ अहमद ने शाहरूख से कहा कि तुझे अब धर्म व गांव से निकलवा दिया जाएगा।
शाहरूख बीजेपी का समर्थक बताया जा रहा है जबकि शरीफ अहमद भाजपा विरोधी है। फेसबुक पर शाहरूख अक्सर भाजपा के समर्थन की पोस्ट करता रहता है उसकी इस बात से शरीफ अहमद चिढता रहता है। फेसबुक की उक्त घटना के बाद दोनों में आपस नाराजगी चल रही थी। बीती 16 मार्च को शरीफ अहमद ने शाहरूख की बाईक के आगे अपनी बाइक लगा दी, और तमंचा निकाल कर कनपटी पर रख दिया व कहा कि साले तूने बीजेपी को अपना वोट दिया है, औरों के भी दिलवाए हैं। तब शाहरूख ने कहा कि यह तो अपनी अपनी मर्जी है इसी बात पर शरीफ अहमद ने मारपीट की व गंदी गंदी गालियां दीं। इसके बाद रागगीरों ने जैसे तैसे बचाया। तब शरीफ ने आयंदा जान से मारने की धमकी दी। शाहरूख उसी दिन पुलिस के पास गया लेकिन थाना बिसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद शाहरूख लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। मामला बड़े उससे पहले ही जिम्मेदारों को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।