भैंस के विवाद मेँ इंस्पेक्टर को लगी गोली। हालत गंभीर अस्पताल रेफर।

भैंस के विवाद मेँ इंस्पेक्टर को लगी गोली। हालत गंभीर अस्पताल रेफर।

कासगंज के थाना  सिकंदरपुर वैश्य के गाँव नगला नरपत मेँ प्रमोद यादव और ऋषिपाल यादव में भैंस खोल लिए जाने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर sho हरभान सिंह मय पुलिस फोर्स वहां मौक़े पर पहुंच गये । जहाँ गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें इंस्पेक्टर हरभान सिंह राठौड़ को गोली लग गई। गम्भीर हालत में अलीगढ़ ले जाए गए हैं जिन्हें क्वआर्सि के वरुण अस्पताल मेँ भर्ती किया गया है।। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है । उच्चअधिकारियों द्वारा बारीकी से निरीक्षण के बाद आवश्यक कार्यवाही जारी है।