मदर्स पब्लिक स्कूल मैं इंटर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

मदर्स पब्लिक स्कूल मैं इंटर हाउस  वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

बदायूं।उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल बच्चों में नया उत्साह और नई चेतना लाने के लिए प्रतिदिन कुछ गतिविधियां करता रहता है। ताकि बच्चों में छिपी क्षमताओं को बाहर लाया जा सके और वह जीवन के पद पर आगे बढ़ सके। इसी के चलते बुधवार को इंटर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा इंटर क्लास फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा एक तथा दो की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी छात्राओं ने विभिन्न परिधानों में मंच पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति की। तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने “क्या युवा शक्ति ही देश को बदल सकती है” विषय पर हिंदी में अपने विचार प्रकट किए तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने “आधुनिक विकास के कारण जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदा” विषय पर  अंग्रेजी में अपने-अपने विचार बहुत ही प्रभावी ढंग से व्यक्त किए। सभी प्रतिभागियों ने अपने वक्तव्य और तर्कों के माध्यम से सभी को प्रभावित किया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा दो की छात्रा इजमा ने प्रथम, कक्षा दो की छात्रा मिष्टी ने द्वितीय तथा कक्षा एक की छात्रा पीहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। और वाद विवाद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से कक्षा 8 की छात्रा सिद्धि सिंह राठौर (रेड हाउस) ने प्रथम स्थान, कक्षा 7 की छात्रा अता खानम (ब्लू हाउस) ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 8 की छात्रा आफिया तैयब (रेड हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग से कक्षा 12वीं की छात्रा मांडवी (ग्रीन हाउस) ने प्रथम स्थान, कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हरीम (ब्लू हाउस) ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा आसिफा (यलो हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा उन्हें बधाई दी। और कहा कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के सार्वजनिक भाषण कौशल को निखारना और उन्हें अपने विचार और राय व्यक्त करते समय स्पष्ट रूप से बोलना सीखना था।