महज 12 घंटे के भीतर चोरी की गई भैंस बरामद कर उपनिरीक्षक ने भैंस मालिक को सौंपी
आसफपुर - बीते सोमवार की रात क्षेत्र के गांव मन्नू नगर निवासी सैनिक संजीव शर्मा के घर से अज्ञात लोग भैंस चुराकर ले गए । जब इस घटना की जानकारी आसफपुर पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह को दी गई तो मंगलवार सुबह होते ही चौकी प्रभारी भूप सिंह व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ गांव मन्नू नगर मौके पर पहुंचे और स्थिति जा जायजा लिया और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी ।
इधर जैसे ही सूरज ऊपर ओर चढ़ा वैसे ही थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव का एक किसान सचिन गिरि अपने धान की फसल में पानी लगाने गया तो उसने अपने खेत में एक भैंस को चरते देखा तो सचिन गिरि भैंस को अपने घर लेकर आया और इसकी जानकारी सचिन ने अपने ग्राम प्रधान रवि गिरि को दी तो रवि गिरि ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस को दी ।
इसी दौरान पुलिस निरीक्षक भूप सिंह पुलिस बल के साथ सचिन गिरि के गांव डरेला पहुंचे और अज्ञात भैंस की शिनाख्त मन्नू नगर निवासी संजीव शर्मा व संजीव शर्मा की मां ओमवती को बुलाकर करवाई ओमवती ने अपनी भैंस पहचान ली
और गांव के संभ्रांत रवि गिरि , प्रेमपाल सिंह व अन्य मौज्जीद लोगों के हस्ताक्षर हस्ताक्षर करवाकर भैंस संजीव शर्मा फौजी व संजीव शर्मा की मां ओमवती को सौंप दी ।
यह जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने दी ।